खूंटी। जिले के कर्रा प्रखण्ड क्षेत्र के चाँपी के पास हुटार लोधमा सड़क पर वन महोत्सव 2021 के उपलक्ष्य में सड़क के किनारे वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी कुलदीप मीणा और सहायक वन संरक्षक पदाधिकारी अर्जुन बड़ाइक ने छायादार वृक्ष लगाकर शुरुआत किये।
श्री मीणा ने बताया कि एक दिन में 20 हजार पौधे लगाने की योजना का लक्ष्य है। जिसे पूरे जिले में वन विभाग खूँटी को पौधारोपण करने का लक्ष्य दिया गया है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वन प्रमंडल क्षेत्र में पौधा लगाया जाएगा। इसी क्रम में वन क्षेत्र पदाधिकारी गिरगा द्वारा कारो नदी तट, महुआ टोली पर तट, डहु और बिरता सुरक्षित वन में पौधारोपण और विभिन्न संस्थाओं के लक्ष्य के अनुरूप 20000 पौधा लगाया जाएगा। इस अवसर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजय कुमार लाल, कर्रा वन क्षेत्र पदाधिकारी के.के. राय, अनलसिंह मुण्डा, सुभम कुमार,अजय सिंह, कमलेश सिंह बिंझिया, संदीप कुमार आदि उपस्थित थे।