बोकारो: बोकारो के सेक्टर 4 लक्ष्मी मार्केट मैं 21 जनवरी को अपराधियों द्वारा किए गए हवाई फायरिंग के मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है रविवार को इसकी जानकारी देते हुए सीटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने बताया कि दोनों अपराधी सेक्टर 4 थाना के लक्ष्मी मार्केट में किसी व्यक्ति से लेनदेन के मामले में उसे डराने के मकसद से एक दुकान में गया और गाली गलौज करते हुए हवाई फायरिंग की और सफेद रंग की एक कार से वह लोग वहां से भाग गए सेक्टर 4 थाने की पुलिस को इसकी सूचना मिली तो वह घटनास्थल पहुंची और इसका मुआयना किया पुलिस को घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस और एक खोखा भी बरामद हुई है जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर ही दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है वही इसके एक अन्य साथी के होने की भी खबर है जिसकी पुलिस छानबीन कर रही है पुलिस अभी इनके अपराधिक इतिहास का पता नहीं होने की बात कह रही है वही गिरफ्तार आरोपियों के साथ अपराध में इस्तेमाल की गई सफेद रंग की कार इसके अलावा घटना के बाद कार को बदल दी गई थी और उसकी जगह एक एट हंड्रेड कार से भागने के फिराक में थे उसे भी जब्त कर लिया है जिस देसी कट्टा से हवाई फायरिंग की गई थी उसे भी पुलिस ने जब्त कर ली है।