खूँटी (स्वदेश टुडे)। क्षेत्र के बारुडीह पंचायत अंतर्गत अनिगड़ा स्थित अस्पताल के सभागार में आज सामुदायिक स्तर के स्वयंसेवकों के लिए प्रशिक्षण सह एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला ऑप्थलमिक असिस्टेंट मयूरी मिंज के द्वारा नेत्र के बारे में विशेष कर मोतियाबिंद एवम नेत्र रोगों के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही, उसका निवारण कैसे किया जाए इस पर जानकारी दी। कार्यशाला में खूँटी जिला के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक, बीटीटी, ग्राम पंचायत के सदस्य एवम् सुदूर इलाके के दवा दुकान के संचालक उपस्थित थे।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल कुमार सिंह ने बताया कि बीमारी होना या ना होना रखरखाव पर निर्भर करता है। लेकिन उसके पहले स्वस्थ नेत्र रखने के लिए जागरुकता जरूरी है। और अगर मोतियाबिंद हो जाय तो बचाव के उपाय तथा जानकारी हो तो इससे निराकरण के उपाय ढूंढे जा सकते हैं। यह कार्यशाला लोगों की मोतियाबिंद के प्रति सावधानी रहने में सहयोग करेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ निर्मल कुमार सिंह, डॉ अभिषेक मिश्रा, सुषमा, मीनाक्षी, निकोलस आदि का सराहनीय सहयोग रहा।