बरकट्ठा संवाददाता। एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा प्रखंड इकाई बरकट्ठा के सदस्यों ने आज बरकट्ठा विधायक अमित यादव को अपना नियमावली और वेतनमान को लेकर मांग पत्र सौंपा, जिसमें मुख्य रुप से 11 दिसंबर को अष्टमंगल के साथ बैठक में लिए गए निर्णय का विरोध करते हुए 30 परसेंट और 50 परसेंट बुद्धि का विरोध करते हुए सीधे वेतनमान लागू करने का पारा शिक्षकों ने आग्रह किया।
इस मौके पर विधायक ने भी आश्वासन दिया कि हम आपकी बातों को विधानसभा में उठाएंगे और हम अपने स्तर से पूरी कोशिश करेंगे कि आप लोगों को नियमावली 29 दिसंबर तक लागू हो जाए।
प्रखंड सचिव शुकर ठाकुर ने कहा कि हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बनी सरकार से राज्य के तमाम पारा शिक्षकों के कल्याण की उम्मीद जगी है | आपने स्वयं विधानसभा चुनाव 2019 के पूर्व की प्रत्येक चुनावी सभा में सरकार बनने के तीन माह के अंदर राज्य के तमाम पारा शिक्षकों को स्थायी करते हुए वेतनमान देने का वायदा किया था जो आज दो वर्ष बीतने के बावजूद तक पूरा नहीं हो सका है । माननीय शिक्षा मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी , विभागीय अधिकारियों एवम एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के शिष्टमंडल के बीच कई दौर की वार्ता हुई है जिसमें अंतिम विधिवत वार्ता में ( 07 एवं 18 अगस्त 2021 ) बिहार मॉडल पर आधारित नियमावली को लागू करने की बात तय हुई है । 13 नवंबर 2021 को माननीय मंत्री श्री जगरनाथ महतो जी के साथ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की वार्ता में स्पष्ट रूप से बताया गया कि विभाग द्वारा तैयार प्रस्तावित नियमावली को तमाम प्रक्रिया ( विधि , वित , कार्मिक एवम कैबिनेट ) पूर्ण कराते हुए 29 दिसंबर 2021 को सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर होनेवाले कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जी द्वारा लागू करने की घोषणा की जाएगी । आपकी सरकार बनने के तीन माह के अंदर स्थायीकरण , वेतनमान मिलने की आस लगाए राज्य के तमाम पारा शिक्षक इस बार 29 दिसंबर 2021 को इस अवसर को अंतिम आश्वासन मानते हुए भरोसा बनाए हुए राज्य के तमाम पारा शिक्षक 29 दिसंबर 2021 को सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में नियमावली की घोषणा के साक्षी बनने हेतु फूल माला के साथ मोराबादी मैदान पहुंचेंगे । नियमावली लागू करने की घोषणा के साथ हीं संघीय शिष्टमंडल मुख्यमंत्री जी , शिक्षा मंत्री सहित तमाम मंत्रियों को पुष्पहार समर्पित करेगा । यदि नियमावली लागू करने की घोषणा नहीं हुई तो कार्यक्रम सहित राज्य भर में व्यापक विरोध किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदेही राज्य सरकार की होगी । मौके पर प्रखंड सचिव शुकर ठाकुर ,जिला स्तरीय सदस्य लिलधारी प्रसाद, कोषाध्यक्ष बहादुर ठाकुर ,मीडिया प्रभारी राजेश ठाकुर ,राजन चौधरी ,रविंद्र ठाकुर, मधु लाल, पूनम देवी ,रेखा देवी ,मोनिका कुमारी , सरजू प्रसाद, विजय कुमार ,समेत कई पारा शिक्षक उपस्थित थे।