रांची। पारा शिक्षक की ड्राफ्टिंग कमिटी, शिक्षा विभाग और शिक्षा मंत्री की मीटिंग हो चुकी है। बैठक में ड्राफ्टिंग कमिटी की रिपोर्ट सही पाई गई है और लगभग सभी ने इस चर्चा में सहमति बनाई है।
अब ड्राफ्टिंग कमिटी की रिपोर्ट यानि पारा शिक्षकों की नियमावली को पारा शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल को सौंपा जाएगा और उनके संतुष्ट होने के बाद इसपर आगे की कारवाई की जाएगी।
अब बात यह है की आखिर कब तक पारा शिक्षकों को नियमावली ड्राफ्ट सौंपा जाएगा। बता दें कि सूत्रों के हवाले से खबर मिली है की आज पारा शिक्षकों को ड्राफ्ट मिल जाएगा। लेकिन बता दें कि इस बात की कोई घोषणा नही हुई है।
वहीं इस हिसाब से पारा शिक्षकों को दो से तीन दिन यानी सोमवार तक नियमावली मिलने की पूरी पूरी संभावना है।
बता दें कि यह नियमावली पारा शिक्षक प्रतिनिधि मण्डल को सौंपी जाएगी। सभी के संतुष्ट होने के बाद इसपर आगे की करवाई की जाएगी।