बरकट्ठा| गोरहर थाना परिसर में आज शांति समिति की बैठक रामनवमी पूजा को लेकर आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए गोरहर थाना प्रभारी अरूण कुमार ने बताया कि रामनवमी पूजा मनाने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन पर विस्तार से चर्चा किया गया थाना प्रभारी ने सभी उपस्थित लोगों को कोरोना गाइडलाइन से संबंधित निर्गत सरकारी आदेश को पढ़कर सुनाया ,जिसमें रामनवमी पूजा मनाने को लेकर निम्न मुख्य निर्देश दिए गए हैं|
सभी तरह के जुलूस एवं जमावड़ा पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। 5 या अधिक व्यक्तियों के जमावड़े पर पूर्ण पाबंदी रहेगी। प्रदर्शनी व मेला आयोजन पर पाबंदी रहेगी,नवरात्रि ,रामनवमी आदि त्योहारों के दौरान सार्वजनिक स्थलों पर समारोह एवं सभा की अनुमति नहीं दी गई है। बैठक में मुख्य रूप से पंचायत बेलकप्पी मुखिया गुड्डी देवी,शिलाडीह मुखिया नरेंद्र कुमार सिंह,A.S.I मनोज कुमार निराला,A.S.I रविंद्र कुमार,A.S.I चंद्रमनी सिंह,जिप प्रतिनिधि केदार साव,उपमुखिया सुरेश कुमार पाण्डेय,अवधकिशोर सिंह, नंदलाल मंडल,श्याम किशोर सिंह,बासुदेव महतो,अर्जुन राणा,नंदकिशोर ठाकुर,बिरेन्द्र पाण्डेय,त्रिवेणी महतो,शिवलाल यादव,मोहर साव,संजय साव,शंकर साव,लोकनाथ राणा,राजकुमार गिरि,पंकज यादव, गणेश साव,जयराज पासवान,वसारत अंसारी,जागेश्वर पाण्डेय,रोहित शर्मा, सकलदेव यादव,महेश पासवान,समेत दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित थें।