बरकट्ठा। मिनी लॉकडाउन के तहत आपदा नियमों के उल्लंघन पर आधा दर्जन दुकानों को सील किया गया। बीडीओ के निर्देश पर पुलिस अधिकारी और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी ने छापेमारी करते हुए गोरहर थाना क्षेत्र के बंडासिंगा मोड़ पर अनावश्यक रूप से खुले दो फर्नीचर दुकान और गोरहर मोड़ पर तीन श्रृंगार स्टोर पर कार्रवाई करते हुए सील किया। वहीं बरकट्ठा थाना क्षेत्र के तुर्कबाद मोड़ पर एक दुकान को सील किया गया। बीडीओ कृतिबाला लकड़ा ने स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर आंशिक लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के लिए हर मोड़ पर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। वहीं निर्देश दिया गया कि राज्य सरकार द्वारा पारित दिशा निर्देश का जो भी प्रतिष्ठान व दुकानदार अवहेलना करता है उस पर विधिसम्मत कार्रवाई की जाए।
इसी कड़ी में कार्रवाई करते हुए तैनात सभी दंडाधिकारी हर दिन निगरानी रखेंगे। ताकि कोरोना संक्रमण पर अंकुश लागाया जा सके। लोगो से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और फेसमास्क पहनने की अपील की है। छपेमारी दल में दंडाधिकारी दिलीप कुमार दास, गोरहर थाना प्रभारी अरुण कुमार, एएसआई मनोज कुमार निराला, बरकट्ठा थाना की पुलिस व अधिकारी शामिल थे।