-नाइन एमएम पिस्टल, जिंदा कारतूस व मोबाइल बरामद
खूंटी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के हार्डकोर उग्रवादी लारा टोपनो उर्फ ढुल्लू टोपनो को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उस पर सरकार ने एक लाख का इनाम घोषित कर रखा है। उसकी गिरफ्तारी गुमला जिले के कमडारा थाना के चटकपुर गंगुटोली गांव से हुई। खूंटी के एसपी आशुतोष शेखर और गुमला के एसपी हरदीप पी जर्नादन ने कमडारा थाने में रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि खूंटी के एसपी को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआइ के जोनल कमांडर तलकेश्वर गोप उर्फ राजेश गोप का दस्ता खूंटी के जरियागढ़ थाना और गुमला जिले के कमडारा थाना के सीमावर्ती इलाके में घूम रहा है। खूंटी एसपी के नेतृत्व में एसपी अभियान रमेश कुमार और सीआरपीएफ 94 बटालियन व गुमला पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान चलाया गया। चटकपुर गंगुटोली गांव में पुलिस ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार उग्रवादी के खिलाफ गुमला और खूंटी जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस को लंबे समय से उसकी तलाश थी। छापामारी टीम में खूंटी के एएसपी अभियान रमेश कुमार, तोरपा के एसडीपीओ ओम प्रकाश तिवारी,सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट प्रह्लाद चैधरी, तोरपा के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह, तोरपा थाना प्रभारी अरविंद कुमार, एसआई सत्यजीत कुमार और भावेश कुमार के अलावा खूंअी जिला सशस्त्र बल और सीआरपीएफ 94 बटालियन कें जवान शामल थे।