खूंटी। प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सक्रिय उग्रवादी रोहित सिंह को पुलिस ने मंगलवार को रनिया थाना के गरई गांव से गिरफ्तार कर लिया । उसके पास से नक्सली पर्चेश् चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किये गये हैं। इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएएफआइ का एरिया कमांडर जोहन टोपनोे दस्ते के साथ अपनी ससुराल गरई टंगराटोली जाने वाला है।
सूचना के सत्यापन के बाद तोरपा के अनुमंउल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश विारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम मंगलवार की शाम गरई मोड़ के पास उग्रवादियों का इंतजार करऩे लगी। उसी समय एक बाइक पर सवार तीन व्यक्ति गरई की ओर से आ रहे थे। पुलिस पर नजर पड़ते ही तीनों पीछे भागने लगे, पर पुलिस के जवानों ने एक उग्रवादी को पकड़ लिया, जबकि दो उग्रवादी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार उग्रवादी गरई निवासर विजय सिंह का बेटा है। पुलिस टीम में तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, तोरपा के थाना प्रभारी अरविंद कुमार, रनिया थाना प्रभारी रोशन कुमार सिंहएसआई पंकज कुमार, एसआई निशांत केरकेट्टा आदि शामिल थे।