खूँटी (स्वदेश टुडे)। जिले के कर्रा पुलिस ने प्रतिबंधित नक्सली संगठन पीएलएफआई के सदस्य सकराजीत गोप उपाख्य गुरु को कर्रा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि विगत 01 नवंबर की देर रात्रि कर्रा थाना क्षेत्र के चंदापारा और तुमना के बीच चेकपोस्ट लगाकर आधी रात को पकड़ा। उन्होंने विज्ञप्ति में बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि P.L.F.I उग्रवादी संगठन के कुछ लोग हुटार तरफ से मोटरसाईकिल से आ रहे है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवायी हेतु ग्राम चन्दापारा एवं तुमना के बीच में रात्रि करीब 00.30 बजे चेकिंग लगाया गया। चेकिंग के दौरान एक मोटरसाईकिल से तीन व्यक्ति को हुटार तरफ से आते देखा गया जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति सकराजीत गोप उर्फ गुरु पे० स्व० गंदुरा गोप सा० बकसपुर उपर टोली थाना जरियागढ़ जिला खूँटी को जिंदा कारतुस PLFI का पर्चा रसीद एवं चोरी के मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा जबकि उनके अन्य दो सहयोगी अंधेरा एवं जंगल का फायदा उठाकर हथियार के साथ फरार हो गये।
एसपी के द्वारा विक्षप्ति के माध्यम से जानकारी दिया गया कि उसके पास से बिना आर्म्स के 05 जिंदा गोली, PLFI नक्सली पर्चा एवं चंदा रसीद, रियलमी कम्पनी का स्क्रीन टच 01 मोबाईल, तथा चोरी का अपाची मोटरसाईकिल रजि०नं०- JH01DT-4164 बरामद किया गया है।
उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार उक्त व्यक्ति का पहले से ही कर्रा, खूँटी और राँची जिले के धुर्वा थाना में आपराधिक इतिहास रहा है। जिसमें कर्रा थाना में विभिन्न काण्डों में 04 केस, खूँटी थाना में एक केस, धुर्वा थाना में एक तथा गुदड़ी थाना में एक केस दर्ज किया गया है। विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि छापामारी दल में कर्रा थाना प्रभारी मुन्ना कुमार सिंह, एसआई मनीष कुमार, लक्ष्मण उरांव व लोधमा पिकेट के सशस्त्र बल शामिल थे।