लातेहार। लातेहार सदर थाना क्षेत्र के पांडेयपुरा गांव निवासी युवा व्यवसाई जयप्रकाश प्रसाद को पुलिस ने बरामद कर लिया है। वह गुरुवार को रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था । हालांकि पुलिस अभी इस संबंध में स्पष्ट रूप से कुछ भी बताने से इंकार कर रही है। परंतु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पुलिस व्यवसाई से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के अनुसार पाण्डेयपुरा गांव निवासी व्यवसाई जयप्रकाश प्रसाद गुरुवार को चंदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्रहमनी स्थित अपने सीमेंट दुकान जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन वह लापता हो गया था। इसी बीच व्यवसाई के ससुराल में किसी ने फोन कर जयप्रकाश के अपहरण होने की सूचना दी और फिरौती के रूप में पांच लाख रुपए की मांग की। व्यवसाई के ससुराल वालों ने इसकी जानकारी जयप्रकाश के पिता को दी।
मामले की जानकारी मिलने के बाद व्यवसायी के परिजन अपने स्तर से मामले की छानबीन करने लगे। परंतु जब उन्हें कुछ समझ में नहीं आया तो रात में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस तत्काल सक्रिय हुई। पुलिस ने व्यवसाई के मोबाइल लोकेशन के आधार पर छानबीन किया तो पता चला कि जयप्रकाश के मोबाइल का लोकेशन चंदवा थाना क्षेत्र के ब्रहमनी गांव के आसपास मिल रहा है। पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर छापामारी की और व्यवसाई को बरामद कर लिया। फिलहाल पुलिस जयप्रकाश से पूछताछ कर रही है। इधर लातेहार एसपी कैलाश करमाली ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि यह अपहरण का मामला नहीं था। पुलिस जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर देगी।