खूँटी। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या समाधान फाउंडेशन देशभर में दीप प्रज्वलन कार्यक्रम कर जनसंख्या नियंत्रण पर कानून लागू करने की मांग कर रही है। इसी क्रम में खूँटी के कार्यकर्ताओं ने अपने अपने घरों में भारतमाता और अपने आराध्य के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर जनसंख्या समाधानपर सरकार से देश भर में लागू करने का आव्हान किया। जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के खूँटी जिला के प्रथम अध्यक्ष सह क्षेत्रीय सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण समाज देश और पारीवारिक हितकारी सिद्ध होगा। इसलिए उन्नत समाज के निर्माण के लिए इस कानून को सख्ती से लागू कराने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को कदम उठाने चाहिए। इस दौरान जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष नीरज पाढ़ी, नीरज जायसवाल, सुबोध जायसवाल, दीपक तिग्गा, आदि अनेक कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी और असम के मुख्यमंत्री हेमन्त विश्वा को इस कानून को लागू कराने में पहल करने के लिए धन्यवाद दिया।
जनसंख्या समाधान फाउंडेशन का दीप प्रज्वलन कार्यक्रम, जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने की मांग
No Comments1 Min Read