चंडीगढ़ : हिमाचल प्रदेश में इस साल होनेवाले विधानसभा चुनावों में भाजपा जयराम ठाकुर के चेहरे पर चुनाव लड़ेगी। रविवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने साफ किया कि पार्टी जयराम ठाकुर के चेहरे पर ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने यह भी कहा कि टिकट के बंटवारे में इस बात का खास ख्याल रखा जायेगा कि कौन से कैंडिडेट सीट जीत सकते हैं। जेपी नड्डा ने कहा कि हिमाचल की डबल इंजन की सरकार ने विकास के कई काम किये हैं। पहले शिमला में जाम की समस्या थी, इसका निराकरण करते हुए सड़कों को चौड़ा किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 से 30 जून के बीच हिमाचल में एक रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में एक लाख से अधिक युवा कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश में इस साल दिसंबर में चुनाव होने हैं। प्रदेश में 68 विधानसभा सीटें हैं। इनमें 48 सामान्य, 17 अनुसूचित जाति और 3 अनुसूचित जनजाति के लिए रिजर्व हैं।