रांची। रांची नगर निगम ने माना है कि सभी 53 वार्डों में डोर टू डोर कचरा उठाने का काम करने वाली सीडीसी कंपनी ठीक तरीके से कचरा नहीं उठा रही है। इस कारण पिछले एक साल से सीडीसी को भुगतान नहीं किया गया है।
इस संबंध में निगम के सहायक नगर आयुक्त रजनीश कुमार ने मंगलवार को बताया कि निगम ने सीडीसी कंपनी को टेंडर के माध्यम से कचरा उठाने के कार्य का आवंटन किया है। शहर वासियों से शिकायत मिलने के बाद कंपनी को अल्टीमेटम दिया गया है। कंपनी कार्य प्रणाली में सुधार नहीं करती है तो उसे टर्मिनेट किया जाएगा। कंपनी द्वारा शहर में सही ढंग से कचरे का उठाव नहीं किए जाने के कारण पिछले एक साल से सीडीसी को भुगतान नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि रांची को साफ रखने की जिम्मेदारी नगर निगम पर है। निगम ने इसके लिए सीडीसी कंपनी को टेंडर दिया है। सीडीसी कंपनी शहर के 53 वार्डों में कचरा उठाती है। सीडीसी कंपनी को रांची नगर निगम द्वारा पिछले एक साल से राशि का भुगतान नहीं किया गया है।
टेंडर के अनुसार कचरा उठाने के लिए सीडीसी को शहर के प्रत्येक घर से प्रतिमाह 80 रुपये लेना है। दूसरी ओर नगर निगम को डोर टू डोर कचरा उठाने के लिए सीडीसी को प्रत्येक घर के हिसाब से प्रतिमाह 50 रुपये का भुगतान करना है।