रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित नए विधानसभा के समीप रविवार को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार सीआईएसएफ की महिला जवान मुन्नी कुमारी शर्मा की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार मुन्नी कुमारी अपनी ड्यूटी खत्म कर सीआईएसफ कैंप से नयासराय तिरिल स्थित अपने घर लौट रही थी। इसी दौरान झारखंड विधानसभा के पास स्थित पेट्रोल पंप से स्कूटी में पेट्रोल भरवाना था। इसके लिए वे पेट्रोल पंप की तरफ मुड़ी, तभी दूसरी दिशा से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगने की वजह से महिला जवान सड़क पर गिर गईं और ट्रक का पहिया उनके सिर को कुचलते हुए आगे निकल गया। हेलमेट पहने रहने के बावजूद मुन्नी कुमारी की मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस ने ट्रक चालक का पीछा किया। लोगों ने काफी दूर तक ट्रक का पीछा किया, लेकिन उसने पहले तो गाड़ी नहीं रोकी। फिर देखा कि वह लोगों को ज्यादा समय तक चकमा नहीं दे सकता तो चालक ने ट्रक को बीच रोड में खड़ा कर दिया और वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने ले आई है। पुलिस ने महिला पुलिसकर्मी के शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है।