रांची| एकीकृत मोर्चा के वरीय नेता संजय दुबे ने सरकार से मांग किया था कि कोरोना वारियर्स के रूप में पारा शिक्षको को मजिस्ट्रेट, अस्पतालो, कोरोना जांच के ड्यूटी में लगाया गया है| लेकिन सरकार के द्वारा पारा शिक्षको को भगवान भरोसे छोड़ दिया है, न ही PPE किट दिया गया, न ही अन्य कर्मियों के जैसा 50 लाख का बीमा कराया गया है, और न ही अन्य कर्मियों के जैसा अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता कि घोषणा की गई है।
संजय दुबे, मनोज शर्मा, शकील अहमद इन तीनो नेताओ ने जब सरकार पर दबाब बनाया तो शिक्षा विभाग रेस हुआ है और विभिन्न जिलों में ड्यूटी पर लगाये गए पारा शिक्षको की संख्या कि विस्तृत जानकारी मांगी जा रही है।
अतिरिक्त प्रोत्साहन भत्ता देने की दिशा में रेस होने के लिए शिक्षा सचिव राहुल शर्मा को एकीकृत मोर्चा के संजय दुबे, सिंटू सिंह, ऋषिकेश पाठक, बिनोद बिहारी महतो, प्रमोद कुमार, दशरथ ठाकुर, मोहन मंडल, मनोज शर्मा, शकील अहमद ने धन्यवाद दिया है।