रांची। रांची के बेड़ो पुलिस ने दादा-दादी के हत्या करने के मामले में आरोपित पोते को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पोते का नाम मंगलु उरांव (25) हैं। इसके पास से एक लोहे का दौली, एक लोहे का हसुआ, खून लगा हुआ कपड़ा और हवाई चप्पल बरामद किया गया है।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 14 अप्रैल की देर रात मंगरा उरांव और उसकी पत्नी चरिया उराईन को किसी अज्ञात अपराधी ने मारकर हत्या कर दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और इस संबंध में मृतक के पुत्र सुका उरांव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम के सहयोग से हत्याकांड का खुलासा करते हुए मामले में मृतक के पोते को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया कि इनके दादा-दादी भैंस बेचे थे। इससे उन्हें रुपये मिले थे। उसी रुपये को मंगलु चेन्नई काम करने के लिए जाने के लिए मांग रहा था। लेकिन दादा-दादी रुपये नहीं दिये। इसी से गुस्से में आकर मंगलु ने दादा-दादी की हत्या कर दी।