RANCHI; झारखंड के सीएम चंपाई सोरेन और कांग्रेस प्रदेश प्रभारी के बीच इंडिया में लोकसभा चुनाव लड़ने और अधिक से अधिक सीट जीतने को लेकर रणनीति बनाई गई। लोहरदगा, चतरा और पलामू पर अंतिम निर्णय नहीं हो सका है। इंडिया की समन्वय समिति इन सभी बिंदुओं पर मंथन करने के बाद सीट शेयरिंग का ऐलान करेगी।
इसे भी पढ़ें : Loksabha Election 2024 : BJP की पहली लिस्ट में कहां से कौन… देखें
कांग्रेस प्रभारी जीए मीर ने कहा कि झारखंड में लगातार भ्रमण के बाद जो फीड बैक मिले हैं, उनपर भी सीएम के साथ चर्चा हुई।शीट शेयरिंग पर चर्चा के बाद कांग्रेस प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर ने कहा राज्य के गरीब परिवार को इससे लाभ भी मिल रहा है। झारखंड में लगातार भ्रमण के बाद जो फीडबैक मिले हैं, उस पर भी सीएम के साथ चर्चा हुई है। राज्य में बोर्ड, निगम, आयोग के खाली पद भी बहुत जल्द भरे जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार झारखंड में लोकसभा की 14 सीटों पर इंडिया गठबंधन में शामिल दल एकजुट होकर लड़ेंगे। लोकसभा की सात सीटों पर कांग्रेस, झामुमो पांच, भाकपा माले और राजद एक-एक सीट पर प्रत्याशी देने के लिए सहमत हैं। सीट, दल और प्रत्याशी की आधिकारिक घोषणा एक से दो दिन में की जाएगी।
इसे भी पढ़ें : चुनाव आयुक्त अरुण गोयल ने दिया इस्तीफा
अगले एक से दो दिनों में सीट शेयरिंग का फार्मूला भी घोषित कर दिया जाएगा। गुलाम अहमद मीर ने कहा है कि यह महत्वपूर्ण नहीं है कि कौन कितनी सीट पर लड़ेगा। चुनावी मैदान में जीतने वाले उम्मीदवार को उतारा जाएगा। सीट के आंकड़े महत्वपूर्ण नहीं हैं, जिसके पास गठबंधन को जीत दिलाने वाला उम्मीदवार होगा, वही चुनावी के मैदान में जोर आजमाएगा। झामुमो महासचिव विनोद कुमार पांडेय के अनुसार जहां जो मजबूत है वहां उस दल के प्रत्याशी को उतारने पर सहमति बनी है। किसी भी सीट को लेकर कोई जिच नहीं है। एकजुट होकर महागठबंधन सभी 14 सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए लड़ेगा। इस बार लोकसभा चुनाव का परिणाम चौंकाने वाला होगा। बैठक में सीएम के साथ कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, झामुमो महासचिव विनोद पांडेय मौजूद थे।