रांची। झारखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में गुरूवार को उच्च स्तरीय बैठक हुई। बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये राज्य के सभी जिलों (देवघर जिला को छोड़ कर) के उपायुक्त एवं सिविल सर्जन उपस्थित थे।
बैठक में राज्य में स्वास्थ्य सुविधा की समीक्षा की गयी। हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को बताया कि फिलहाल लॉक डाउन नहीं लगेगा। लोग बाहर निकलने से खुद परहेज करें, क्यूंकि लॉक डाउन से दूसरी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं।
उन्होंने कहा कि राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण पर सरकार की नजर है। वहीँ महामारी से जुड़े सभी पहलुओं पर सरकार की नजर बनी हुई है। उन्होंने कहा कि राज्य में छात्रों की कई परीक्षाएं होनी है, इस पर भी सरकार जल्द निर्णय लेगी।
बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। इसमें कोरोना जांच में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है। आरटी-पीसीआर के छह नए केन्द्र बनाए जायेंगे। रांची में कोरोना मरीजों के बढ़ते दबाव को लेकर रामगढ़ के 150 बेड के सीसीएन अस्पचताल को सरकार ने कोविड अस्पवताल बनाने का निर्णय लिया है।