रांची। ईडी के विशेष न्यायाधीश ए के मिश्रा की अदालत ने बुधवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में संजीवनी बिल्डकॉन के एमडी जेडी नंदी की दोनों पत्नियों अनामिका नंदी और अनीता नंदी की जमानत याचिका खारिज कर दी। इन पर 65 .45 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। अदालत में सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष ने कई दलीलें दी कि ईडी ने बगैर सबूत के ही इन्हें आरोपी बना दिया है। दोनों को अग्रिम जमानत की सुविधा प्रदान की जाये। अदालत में बचाव पक्ष की दलीलं5 नहीं सुनी।
उल्लेखनीय है कि मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी ने बीते नौ मई को जेडी नंदी, उसकी दोनों पत्नियों समेत नौ के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। आरोप है कि निर्दोष लोगों से जमीन-फ्लैट देने के नाम पर मोटी रकम ऐठा और उस रकम को कहीं और उपयोग किया। मामले में संजीवनी बिल्डकॉन के तत्कालीन निदेशक श्याम किशोर गुप्ता जेल में बंद है।