रांची। स्वच्छता पखवाड़ा 2022 (Swachhta Pakhwada 2022) के तहत मानसिक रोगियों एवं उनकी देखभाल करने वालों के लिये केंद्रीय मनश्चिकित्सा संस्थान , Central Institute of Psychiatry Ranchi (CIP ) में बुधवार को “सफाई एवं व्यक्तिगत स्वच्छता” विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन सीआईपी के मानसिक सामाजिक कार्य विभाग के प्रशिक्षुओं द्वारा ओपीडी परिसर में किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सीआईपी के निदेशक प्रो. (डॉ.) बासुदेब दास, Director Prof. (Dr.) Basudeb Das उपस्थित थे।
डॉ. रौशन एवं डॉ. प्रीति ने इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई। सीआईपी के विभिन्न विभाग इस प्रतियोगिता में शामिल हुए। समारोह का समापन निदेशक द्वारा सफ़ाई एवं स्वच्छता के महत्व पर दिए गये संबोधन के साथ हुआ।
Tata-Birla नहीं, ये है हिंदुस्तान की सबसे पुरानी कंपनी, जहाज बनाने से शुरुआत
Smartphone से लेकर Refrigerator तक, जानिए 1 अप्रैल से क्या होगा सस्ता और महंगा
रिश्वत लेने के आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ने 1 KM तक दौड़ी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम