रांची। राजधानी रांची में प्रकृति पर्व सरहुल को लेकर राजधानी की सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए गए हैं। सुरक्षा के लिहाज से रांची पुलिस और ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारी और जवानों को विभिन्न चौक- चौराहों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में तैनाती की गई है। इसके अलावा सादे लिबास में भी पुलिसकर्मियों को लगाया गया है।
सरहुल के दिन सुबह छह बजे से रात 12 बजे तक बड़े वाहनों की शहर में प्रवेश वर्जित रहेगी। प्रभारी ट्रैफिक एसपी सौरभ के अनुसार पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली सभी बड़ी गाड़ियां तिलता चौक से रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी होकर हजारीबाग रोड की ओर जायेंगी। इसी प्रकार हजारीबाग रोड से लातेहार, पलामू, इटकी रोड, सिमडेगा, गुमला लोहरदगा रोड, पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन रिंग रोड लॉ यूनिवर्सिटी तिलता होकर जा सकेंगे।
खूंटी की तरफ से आने वाले बड़े वाहन रिंग रोड होते हुए रामपुर, नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़ होते हुए हजारीबाग की ओर जा सकेंगे और उसी मार्ग से हजारीबाग रोड से खूंटी की ओर जाएंगे। इसके अलावा जमशेदपुर रोड से हजारीबाग रोड जाने वाले सभी वाहन नामकुम, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे परिचालन कर सकेंगे।
इसी प्रकार हजारीबाग रोड से जमशेदपुर जाने वाले सभी बड़े वाहन खेलगांव, टाटीसिल्वे, नामकुम होकर परिचालन कर सकेंगे। साथ ही गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी से जमशेदपुर जाने वाले वाहन और जमशेदपुर रोड से गुमला रोड, लोहरदगा रोड, खूंटी रोड जाने वाले वाहन रिंग रोड होकर जाएंगे।
शहरी क्षेत्र में ऐसी रहेगी ट्रैफिक व्यवस्था
एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। साथ ही सर्कुलर रोड से आने वाले वाहन जेल चौक तक ही पहुंच सकेंगे एवं उसी जगह से अन्य मार्गों पर संचालित हो सकेंगे। इसके अलावा जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
इसी प्रकार पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों परिचालन वर्जित रहेगा। साथ ही अपर बाजार से शहीद चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। दूसरी ओर चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। साथ ही थड़पखना वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
पुरुलिया रोड से सर्जना चौक के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का भी परिचालन वर्जित रहेगा। इसके अलावा विष्णु सिनेमा मार्ग से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। अपर बाजार से टैक्सी स्टैण्ड ( मेन रोड) के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। चर्च रोड से मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा।
उल हाउस के पास मेन रोड के तरफ आने वाले सामान्य वाहनों का परिचालन भी वर्जित रहेगा। राजेन्द्र चौक से ओभरब्रीज, सुजाता चौक की ओर किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा। इसी प्रकार पटेल चौक से मुण्डा चौक की ओर परिचालन वर्जित रहेगा । साथ ही बहुबाजार से मुण्डा चौक सिरमटोली सरना स्थल तक सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।