रांची| कोरोना काल में चलायी जा रही विशेष ट्रेनों को सामान्य ट्रेनों के रूप में चलाने का प्रस्ताव रांची रेल मंडल ने कोलकाता स्थित दक्षिण-पूर्व रेलवे मुख्यालय को भेजा है| रेलवे मण्डल ने 10 ट्रेनों की सूची भेजी है, जिसपर अभी मुख्यालय विचार कर रहा है|
दरअसल, स्पेशल ट्रेनों में सामान्य बोगी को हटाकर उसे आरक्षित बोगी में तब्दील कर दिया गया और साथ ही इनके रुकने के स्थानों में ही बदलाव किया गया है| वहीं, यात्रियों को एक दिन पूर्व टिकट आरक्षित करने से 30 फीसदी अतिरिक्त किराया भी देना पड़ता है|
यात्रियों की इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रांची रेल्वे मंडल ने इस 10 ट्रेनों का भेजा है प्रस्ताव-
रांची-अजमेर गरीब नवाज एक्सप्रेस (18631/18632)
हटिया-आनंदविहार एक्सप्रेस (12873/12874)
रांची-मड़ुवाडीह एक्सप्रेस (18611/18612)
रांची-हावड़ा इंटरसिटी एक्सप्रेस (18627/18628)
हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (18622/18621)
हटिया-आनंद विहार स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस (12817/12818)
रांची-आनंद विहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12825/12826)
हटिया-बेंगलुरु कैंट एक्सप्रेस (18637/18638)
हटिया-एर्नाकुलम धरती आबा एक्सप्रेस (22837/22838)
हटिया-सासाराम इंटरसिटी एक्सप्रेस (18635-18636)