खूँटी। लीड्स संस्था और फोर्ड फाउंडेशन के माध्यम से मुरहू और बंदगाँव प्रखंड के 200 अति जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन किट एवं सेनिटेशन सामग्री उपलब्ध कराई गयी। इसमें दिव्यांग, असहाय, वृद्ध, एकल परिवार, अति निर्धन लोगों को प्राथमिकता से चिन्हित कर उन तक सहायता पहुंचाई जा रही है।इस दौरान मुरहू प्रखण्ड के भुरसू, बिचना, पाण्डू, बिंदा, सियांकेल, कोड़ाकेल, ईट्ठे, गनालोया, गजगांव, कुंजला, हेसेल, कुड़की, जाते, गोड़ाटोली, गुटूहातू, बारी, माहिल, जोबे, कुदा, बुर्जू में राशन किट वितरण का कार्य 15 जुलाई से शुरू किया जा चुका है। इस राशन किट में चावल, दाल, सरसों तेल, नमक, चीनी, सोया बरी, ग्लूकोन डी दिया जा रहा है। स्वच्छता सामग्री में साबुन, हैंड सेनेटाइजर और मास्क दिया जा रहा है। खाद्य सामग्री वितरण में गाँवों की महिला मेठ सहयोग कर रही हैं। यह जानकारी संस्था के आशुतोष जयसवाल ने दी।
कोरोना से प्रभावित असहायों को संस्थागत कराया जा रहा है राशन सामग्री उपलब्ध
No Comments1 Min Read
Previous Articleवाहन चोरों को रीमांड पर लेकर की जा रही शिनाख्त : थाना प्रभारी
Next Article क्रिकेटर शिवम दुबे ने अंजुम खान से रचाई शादी