रांची। रांची स्थित रिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत हो गयी। इसके बाद मृतक के परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार हजारीबाग के कदवा गांव निवासी प्रदीप कुमार मेहता (47 ) की इलाज के दौरान बुधवार को रिम्स में मौत हो गयी। डायलिसिस के लिए ले जाने के दौरान खाली सिलेंडर से ऑक्सीजन दिया जा रहा था। जिससे प्रदीप की मौत हो गयी। मृतक के परिजन रंजीत मेहता ने बताया कि प्रदीप को किडनी संबंधित समस्या थी। इलाज के लिए मंगलवार को रिम्स में भर्ती कराया गया था। मरीज को आईसीयू बेड की जरूरत थी, लेकिन बेड खाली नहीं होने का हवाला देकर उसे 24 घंटे तक इमरजेंसी में ही रखा गया। जिससे उसकी स्थिति और खराब हुई।
इमरजेंसी में लाने के बाद मेडिसिन विभाग के डॉ सीबी शर्मा मरीज को देख रहे थे। वहीं ट्रॉलीमैन मोहम्मद हसीब ने कहा कि मरीज को डायलिसिस के लिए ले जाने की तैयारी थी। इसलिए मरीज को बेड से उठाकर ट्रॉली में लेटाया गया। इसी बीच मरीज की स्थिति खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।