रांची। रांची के गोंदा थाना क्षेत्र के जैक अपार्टमेंट के समीप हुई डकैती का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में शंकरा और बिजय शामिल है। इनके पास से नौ मोबाईल फोन, तीन चांदी का सिक्का, एक टाइटन घड़ी, केसियो कंपनी की एक घड़ी, एक लैपटाप रखने वाला बैग,बोल बम का हाफ पैंट, बोल बम का दो गमछा व गंजी, दो लोहे का चाकू, एक दरवाजा तोड़ने का लोहे का औजार, दो टार्च, स्कू ड्राईव सहित अन्य सामान बरामद किये गये है।
एसएसपी अनीश गुप्ता ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेस में बताया कि गोंदा थाना क्षेत्र के जैक आपार्टमेंट के समीप अज्ञात पांच अपराधियों ने घर का दरवाजा तोड़कर गृह स्वामी और उनके परिजनों को कब्जे में लेकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया । टीम ने तकनीकी शाखा के सहयोग से बिहार में सुल्तानगंज के बिसोनी मोहल्ला में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। दोनों मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं। दोनों रांची में हटिया स्टेशन के पास रहते थे। गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में बताया कि घटना के दिन यह लोग बोलेरो पिकअप गाड़ी से रजरप्पा, गोला और सिकंदरी के रास्ते बोड़ेया पहुंचे थे। दोनों ने बताया कि गाड़ी के ड्राइवर के साथ ही बोड़ेया में छोड़कर घटना को अंजाम दिए थे । घटना को अंजाम देने के बाद सभी उसी रास्ते से वापस चले गये। इसके बाद धनबाद, जामताड़ा और देवघर होते हुए सुल्तानगंज गये।
एसएसपी ने बताया कि इस गिरोह के सदस्यों ने 10 अगस्त की रात हजारीबाग के एक घर में डकैती और गोला -रामगढ़ के जेवर दुकान में ताला तोड़कर चोरी करने की बात भी स्वीकार की है। एसएसपी ने बताया कि गिरोह के छह सदस्य बल्लू उर्फ धन्नालाल सिंह, बृजमोहन काड़े, रोहित काड़े, राहुल अशोक पवार, अजय काड़े और मनोहर उर्फ मनोज फरार है ।
उल्लेखनीय है कि गिरोह ने दवा व्यवसाई मनीष कुमार के घर से आठ लाख के गहने,तीन लाख नकद और घर की कीमती सामान लूटकर फरार हो गए थे।