रांची। अपने सीएसआर अभियान के तहत, सेल की रांची इकाइयों ने बाल शिक्षा केंद्र, रांची के छात्रों को स्कूल की वर्दी वितरित की। यह स्कूल वंचित समुदायों के बच्चों को समर्पित है, और सेल इसे चलाने के लिए सभी खर्चों का ख्याल रखता है। स्कूल का प्रशासन “इस्पात महिला समाज” द्वारा चलाया जाता है, जिसकी अध्यक्षा श्रीमती इंद्राणी बनर्जी हैं। इस मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अभिभावकों-शिक्षकों की बैठक के लिए छात्रों के अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए श्रीमती बनर्जी ने अभिभावकों से कोरोना महामारी की तीसरी लहर के मद्देनजर अत्यधिक सावधानी बरतने का अनुरोध किया क्योंकि बच्चों के लिए यह लहर खतरनाक है। साथ ही उन्होंने अभिभावकों के टीकाकरण आवश्यकता को पूरा करने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल के सम्पूर्ण रूप से खुलने के बाद बच्चों के बीच सभी कोरोना – निवारक उपायों को बनाए रखने का भी आश्वासन दिया।