खूँटी। नगर पंचायत के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी ने आज खूंटी नगर से 11 किलोमीटर दूर बारु पंचायत के डुगडुगीया गाँव स्थित सहयोग विलेज में जाकर सेनेटाईज का काम किया।
उक्त विद्यालय में अभिभावक विहीन 56 बच्चों के साथ कुल 81 लोग दिन-रात उक्त परिसर में रहते हैं। इन बच्चों की देखरेख और इतनी ज्यादा संख्या में एक परिवार में रहकर हंसते खेलते बच्चे शिक्षा पा रहे हैं और आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। विगत 26 अप्रैल को इनकी स्वास्थ्य जांच भी की गई ताकि किसी प्रकार की अस्वस्थता इन पर हावी ना हो। जिला प्रशासन और अन्य लोगों के सहयोग से क्षेत्र के उक्त गांव में संचालित सहयोग विलेज से बच्चे आगे बढ़ रहे हैं। इनकी देखरेख भले सहयोग विलेज की है लेकिन जिम्मेवारी जिला प्रशासन नगर पंचायत और अन्य लोग भी निर्वहन कर रहे हैं।