रांची। राज्य के सरकारी 2337 हाई और प्लस टू स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए नौ अगस्त से खुलेंगे। नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्रा नौ अगस्त सोमवार से ही स्कूल आकर पढ़ सकेंगे। हालांकि शिक्षकों के लिए दो अगस्त से ही स्कूल खुल जाएंगे। शिक्षक एक सप्ताह में स्कूलों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन सुनिश्चित कराएंगे, ताकि नौ अगस्त से क्लास का संचालन किया जा सके।
स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग इसे लेकर सोमवार को गाइडलाइन जारी करेगा। राज्य सरकार ने 2022 में होने वाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा को देखते हुए हाई और प्लस टू स्कूलों के छात्र-छात्राओं के क्लास के ऑफलाइन संचालन का निर्णय लिया है।
- इसमें छात्र-छात्रा अभिभावकों की सहमति के बाद ही स्कूल आ सकेंगे।
- इसके लिए उन्हें अभिभावकों से शपथ पत्र भरवा कर लाना होगा।
- स्कूलों में छात्र- छात्राओं की अटेंडेंस अनिवार्य नहीं होगी।
- जो छात्र-छात्रा स्कूल आकर ऑफलाइन पढ़ाई करना चाहे वही आ सकेंगे।
- जो घर पर रहकर ऑनलाइन शिक्षा और डिजिटल कंटेंट लेना चाहे, वह ले सकेंगे। यह व्यवस्था बंद नहीं होगी।
- क्लास में आने के पूर्व बच्चों को यह भी शपथ पत्र देना होगा कि उनके परिवार में कोई कोरोना पीड़ित नहीं हैं और हाल में वे किसी कोरोना संक्रमित से संपर्क में नहीं आए हैं।
- स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग अगले सप्ताह क्लास संचालन की पूरी गाइडलाइन जिलों के माध्यम से स्कूलों को उपलब्ध करा देगा।