खूंटी । झामुमो के जिलाध्याक्ष जुबैर अहमद के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को वन प्रमंडल पदाधिकारी से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने बताया कि ग्रामीणों को जंगली हाथियों के खूनी खेल से निजात दिलाने और उनकी चपेट में आकर जान गंवाने वालों के परिजनों को अविलंब मुआवजा देने की मांग की। जुबैर अहमद ने कहा कि विगत कुछ दिनों से जंगली हाथियों के आतंक से तोरपा और रानियां प्रखंड तीन लोगों की जान चली गयी। उन्होंने कहा कि इन दो प्रखंडों में बहुत सारे गांवों में हाथियों ने घरों को तोड़ दिया और संपत्ति और फसलों को बर्बाद कर दिया। झामुमो की जिला कमेटी ने डीएफओ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए मृतक के आश्रितों और पीड़ितों का मुआवजा देने की मांग की।
Previous Articleबेटे ने डंडे से पीटकर कर डाली मां की हत्या
Next Article उ.प्र के शाहजहांपुर में सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत