कोडरमा। झुमरीतिलैया स्थित प्रसिद्ध सामंतों काली मंदिर में शुक्रवार रात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर माता की मूर्ति पर चढ़े हजारों रुपए के जेवरात की चोरी कर ली। चोरी गए जेवरात में चांदी के तीन मुकुट, तीन छाता, तीन चेन, एक जनेऊ, सोने की तीन बिंदी, चांदी के दो जोड़ा वाली समेत अन्य सामान शामिल है। शनिवार की सुबह जब मंदिर के माली मंदिर परिसर में पहुंचे तो मंदिर के अंदर का लाइट जलता देख उन्हें कुछ संदेह हुआ। इसके बाद उन्होंने मंदिर के पुजारी अरिंदम बनर्जी और केदार पांडे इसकी सूचना दी। दोनों पुजारियों ने वहां पहुंचकर मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया और अंदर मुख्य मंदिर में माता के दरबार में माता की प्रतिमा पर चढ़े इन जेवरातों को गायब पाया। चोरी गए सामानों की कीमत 50 हजार से अधिक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर तिलैया पुलिस के अलावा शहर के कई लोग मंदिर परिसर में पहुंचे। मामले की छानबीन की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को काली पूजा है। यहां काफी धूमधाम से मां काली की पूजा होती है। इसे लेकर यह तैयारी भी की जा रही थी और ऐन वक्त पर इस तरह की घटना से माता के भक्तों की भावना काफी आहत हुई है।