बोकारो। इन दिनों पूरे बिहार-झारखंड में बच्चा-चोरी की हवा सी चली हुई है। बोकारो भी इस समस्या से अछूता नहीं है। सेक्टर-3बी स्थित आवास संख्या- 71 निवासी राज कुमार चौहान का पुत्र हर्ष (12) सोमवार दोपहर स्कूल से अपने घर लौटते समय रहस्यमय तरीके से लापता हो गया और रात को उसे बोकारो स्टील सिटी रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद किया गया। बच्चा का कहना है कि स्कूल से लौटते समय उसे बाइक पर सवार दो लोगों ने जबरन बैठा लिया और अपने साथ स्टेशन ले गये। वहां किसी ट्रेन में बैठाकर दूर ले गये। मूरी स्टेशन पर उन कथित अगवा करने वाले से ओझल होते हुए वह ट्रेन से नीचे उतर गया और पूछताछ केन्द्र से पता कर बोकारो की ट्रेन में बैठकर यहां आ गया। इस बीच उसके लापता होने की घटना के साथ ही पूरे इलाके में मामला बच्चा चोरी से जोड़कर देखा जाने लगा और सनसनी मच गयी।
परिवार वालों की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस भी उसे ढूंढने में परेशान रही। चौतरफा अलर्ट कर दिये जाने का नतीजा रहा कि रेलवे पुलिस भी तत्पर रही और उसने बच्चे को खोज निकाला। बबलू नामक एक आरपीएफ हवलदार ने बच्चे को सकुशल बोकारो स्टेशन पर वनांचल एक्सप्रेस ट्रेन से बरामद किया और बाद में परिजनों से सम्पर्क स्थापित किया। आरपीएफ द्वारा सूचना मिलने पर सिटी थाने की पुलिस स्टेशन पर पहुंची और उसकी पहचान लापता छात्र के रूप में की गयी।
इधर, पुलिस को दिये गये अपने बयान में हर्ष के पिता ने बताया कि हो सकता है उनका पुत्र धनबाद जाने के क्रम में भटक गया हो। उसे लैपटाप लेना था और उसी चक्कर में वह धनबाद के लिये जाने के दरम्यान भटक गया होगा। अब पुलिस दोनों पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है कि बच्चे को किसी ने सही मायने में अगवा किया या फिर उसने खुद अपहरण की साजिश रची। पुलिस सूत्रों के अनुसार दो-तीन महीना पहले ही सिटी थाना क्षेत्र में ही मात्र सात-आठ साल के एक बच्चे ने इसी तरह खुद के अगवा करने की साजिश रची थी, जिसका भंडाफोड़ सीसीटीवी फुटेज में हुआ था।