पलामू। विश्व जनसंख्या दिवस पर मंगलवार को उपायुक्त आंजनेयुलु दोड्डे ने एमआरएमसीएच में परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा का उद्घाटन किया। 25 जुलाई तक चलने वाले इस परिवार स्वास्थ्य मेला पखवाड़ा सभी प्रखंडों के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित किया जायेगा, जहां महिलाओं का बंध्याकरण व पुरुषों का नसबंदी निःशुल्क किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि इस नियोजन पखवाड़ा में 413 पुरुष नसबंदी एवं 6190 महिला बंध्याकरण कराने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि पुरुष नसबंदी कराने वालों को सरकार की तरफ से 3 हजार रुपये व महिला बंध्याकरण के लिये महिलाओं को 2 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जायेगा। उन्होंने आमजनों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाने की अपील की।
कार्यक्रम में सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजेश साह, सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार, सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ संजय, डॉ आर के रंजन, डीपीएम दीपक कुमार सहित एमआरएमसीएच के कई डॉक्टर्स, पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।