बड़कागांव। विधायक अंबा प्रसाद ने विधानसभा क्षेत्र में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं को दुरुस्त करने को लेकर विधायक निधि से कोरोना पीड़ित मरीजों की जीवन रक्षा के लिए आवश्यक उपकरण तथा ऑक्सीजन सिलेंडर कंसंट्रेटर एवं इत्यादि आवश्यक उपकरण युक्त चार एंबुलेंस खरीदने हेतु अनुशंसा की। विधायक ने केरेडारी और बड़कागांव प्रखंड में दो एंबुलेंस एवं पतरातू प्रखंड के लिए दो एंबुलेंस देने की अनुशंसा की है। कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप एवं मरीजों की असुविधा को देखते हुए यह पहल की गई है।विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था और एंबुलेंस की कमी होने की वजह से ग्रामीणों को सही समय में इलाज करवाने में काफी दिक्कत होती थी, इस सहायता से कुछ दिन के अंदर पूरे क्षेत्र में एंबुलेंस की कमी से निजात पाया जा सकेगा और मरीजों को बेहतर इलाज के लिए आने जाने से जुड़े समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
स्वास्थ्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए बड़कागावं विधायक ने चार एंबुलेंस खरीदने की अनुशंसा की।
No Comments1 Min Read