बरकट्ठा। प्रखंड के शिलाडीह पंचायत अंतर्गत ग्राम लगनवां के मल्होर जातियों की स्थिति बदतर है। इस कड़कड़ाती ठंड में विभिन्न न्यूज चैनलों के माध्यम से तथा प्रिंट मीडिया के माध्यम से मल्हौर जनजाति को कंबल नहीं मिलने की समस्या को प्रमुखता से दिखाया था जिसका असर है कि आज कल्याण विभाग के द्वारा भारत जकात माझी परगना महाल के सहयोग से कंबल का वितरण किया गया।कचरे चुनकर जिंदगी बसर करने को मजबूर इस समुदाय के लोगों को इस कंप कपाती ठंड में भी किसी जनप्रतिनिधि ने कोई सुध नहीं ली ।
भारत जकात माझी परगना महाल के अध्यक्ष राम जी बेसरा सचिव मनोज मुर्मू के सहयोग से आज 15 मल्हौर के बीच कंबल का वितरण किया।स्थानीय लोगों ने बताया की सरकार द्वारा ठंड से बचाव के लिए हम लोगों को कोई संसाधन उपलब्ध नहीं कराये गये हैं।बड़ी मायूसी स्वर में सुधीर मल्होर कहते हैं कि ठंड से बचने का एकमात्र उपाय हम लोगों के पास अलाव है जिसे जलाकर ही हम लोग रात बिताते हैं। अब हम लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है जिससे कि हम लोग ठंड से बच सकते हैं हम लोगों में काफी खुशी है।इस टोले में पानी की समस्या पर दीपक मल्हार ने बताया कि हम लोगों को पानी के लिए बड़ी तकलीफ करनी पड़ती है ।बगल के स्कूल का एक चापाकल है जिसके सहारे थोड़ी बहुत पानी मिल जाती है ।