खूँटी । जिले की कर्रा थाना अंतर्गत मेरे गांव में सड़क पर तार काट दिए जाने से 4 गाँवों को बिजली नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री सह क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुण्डा तक सांसद प्रतिनिधि घुरन महतो के माध्यम से बातों को रखा। 8 दिनों से 4 गांव के लोगों ने बिजली के अभावग्रस्त स्थिति का दंश झेलते हुए आज बिजली आ जाने के कारण खुशी की लहर दौड़ पड़ी। भुक्तभोगी ग्रामीणों की बातों को रखने वाले समाजसेवी अजय कुमार बड़ाईक ने बताया कि 4 गांव के लोगों तक पहुंचने वाले तारों को काट दिए जाने से 8 दिनों से बिजली के बिना गाँव अंधेरे के साये में था। लेकिन ग्रामीणों की बात क्षेत्रीय सांसद अर्जुन मुंडा तक बात पहुंचाई गई, जिसका त्वरित निराकरण कर बिजली उपलब्ध कराया गया। इसके लिए ग्रामीण उनका आभार प्रकट किए हैं।
बिजली मिलने से चार गाँवों के लोगों के चेहरे में रौनक, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का किया धन्यवाद
No Comments1 Min Read
Previous Articleराष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2392 मामलों का निष्पादन कर लोगों को किया गया राहत प्रदान
Next Article राशिफल: जानें आपके लिए आज कैसा रहेगा दिन