रांची। धुर्वा थाना क्षेत्र के एक परिवार ने पुलिस की कार्यशली से परेशान होकर विरोध जताते हुए अपने लापता परिजन के पोस्टर को एसपी कार्यालय के बाहर चिपका दिया है। परिजनों ने लापता व्यक्ति को खोजने के लिए पुलिस से गुहार लगायी । परिजनों का कहना है कि इस पोस्टर को इस उम्मीद से चिपकाया है कि अधिकारी पोस्टर देख पाएं, एहसास हो कि इस गुमशुदा व्यक्ति को ढूंढना है।
लापता अख्तर हुसैन के भाई तस्लीम अंसारी ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस ने मामला भी दर्ज नहीं किया है। थक-हार कर रांची के सिटी एसपी के कार्यालय के बाहर लापता व्यक्ति का पोस्टर चिपकाया। यह सोचकर कि आते-जाते साहब की नजर पड़ जाये तो लापता व्यक्ति को खोजने में वे मदद करें। मामला धुर्वा थाने से जुड़ा है।
गत 23 मार्च से सिठियो बस्ती के रहने वाले अख्तर हुसैन लापता हैं। काफी समय बीत जाने के बाद भी वे अपने घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पता नहीं चलने पर परिजन धुर्वा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन परिजनों का कहना है धुर्वा थाना जाने पर पुलिस पदाधिकारियों का व्यवहार सही नहीं रहा और गुमशुदगी का मामला भी दर्ज नहीं किया गया। पीड़ित परिजनों ने पुलिस पर मामले में अनदेखी का आरोप लगाया है।