रांची। मानूसन की विशेष तैयारी को लेकर रांची विद्युत एरिया बोर्ड ने सात सूत्री दिशा-निर्देश जारी किया है। जिसमें रांची विद्युत आपूर्ति अचंल के अलावा खूंटी, गुमला, सिमडेगा, लोहरदगा के विद्युत कार्यपालक अभियंताओं-सहायक विद्युत अभियंताओं से कहा गया कि जून के प्रथम सप्ताह से मानसून आने की संभावना है। कई स्थानों पर प्री-मानसून के कारण आंधी-पानी भी आने शुरू हो चुके हैं। ऐसे में मानसून को देखते हुए विशेष तैयारी करने की आवश्यकता हैं, ताकि रांची समेत आसपास के क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति की जा सके। साथ ही चिकित्सा कार्य में लगे संस्थानों को भी पर्याप्त बिजली मिल सके।
जारी किए गए ये दिशा निर्देश :
- सब स्टेशन में लगे पावर ट्रांसफार्मर के ऑयल लेबल, ब्रेकर व सभी उपकरणों के आर्थिंग की जांच करें।
- यदि सब स्टेशन में मरम्मत की जरूरत है तो एक सप्ताह में पूरा करें।
- 33 केवी, 11 केवी व एलटी लाइन की पेट्रोलिंग सुनिश्चित कर पेड़ों की डाल छंटवाएं।
- यदि शटडाउन की आवश्यकता है तो अखबारों के माध्यम से सूचित करें।
- शहर में मौजूद ट्रांसफार्मरों की सूक्षम जांच करवाएं, आयल और अर्थिंग चेक करें।
- ओवर लोडिंग से ट्रांसफार्मर का फ्यूज उड़ रहा है तो उसकी क्षमता बढ़ाएं।
- शहरी क्षेत्रों में जले हुए ट्रांसफार्मर को छह घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में बदलें।
- मरम्मत कार्य में आने वाली सामग्री-सामानों को भंडार से निर्गत कराकर रखें, ताकि समस्या होने पर कम समय में बिजली बहाल हो सके।
- सभी कार्य को 31 मई तक पूरा करें और एक घंटे से ज्यादा शटडाउन नहीं लें।