खूँटी। बिरसा महाविद्यालय का 61वर्षों के इतिहास में पहली बार खूंटी के मूल्यांकन हेतु उपस्थित यूजीसी व नैक के चार सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल खूँटी के बिरसा महाविद्यालय पहुँचे। इन मूल्यांकनर्ता टीम का क्षेत्रीय सांसद सह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की ओर से जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के निजी सचिव संजय बासु एवं कैलाश गोस्वामी के द्वारा ट्राइब इंडिया एवं ट्राईफेड के द्वारा निर्मित गिफ्ट पैक देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
ज्ञात हो कि बिरसा कॉलेज प्रांगण बिरसा कॉलेज के नाम पर नहीं होने के कारण यूजीसी, व नेक मूल्यांकन हेतु अपेक्षित नहीं हो पाता था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् एवं छात्र संघ के प्रतिनिधिगण के द्वारा इसकी जानकारी देने के पश्चात् केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा तत्कालीन राज्यपाल एवं खूंटी उपायुक्त से बात कर बिरसा कॉलेज की जमीन को कॉलेज के नाम करने में अपनी अहम भूमिका निभाए। साथ ही साथ बिरसा कॉलेज के प्राचार्या के आग्रह पर अपने सांसद निधि से बिरसा कॉलेज को सोलर एनर्जी सिस्टम, आग से बचाव हेतु अग्निशमन यंत्र एवं छात्राओं के लिए सैनिटरी नैपकिन डिस्ट्रॉयर मशीन लगवाने का कार्य किया।
सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार ने कहा कि बिरसा कॉलेज के उत्थान हेतु केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा कटिबद्ध रहते है। कॉलेज की जमीन कॉलेज के नाम से नहीं था, जिसके कारण बिरसा कॉलेज यूजीसी व नैक के मूल्यांकन हेतु अपेक्षित नहीं हो पाता था। लेकिन इसकी जानकारी मिलते ही, अर्जुन मुण्डा ने अपने प्रयासों से जो विगत पिछले वर्षों कॉलेज के लिए कॉलेज के नाम करवाया। इधर, बिरसा कॉलेज का नैक द्वारा मूल्यांकन हो जाने के बाद ग्रेडिंग मिल जाने से हजारों गरीब और सुविधाविहीन विद्यार्थियों को ज्ञानार्जन का मार्ग प्रशस्त हो जाएगा। इस दौरान नैक की इस टीम को सहयोग करने में प्रभारी प्राचार्या डॉ जे किड़ो, डॉ एसएसएन हैदर, प्रो. यू सी एन तिवारी, डॉ सी. के. भगत, डॉ के. एम. महतो, जया कुजूर, डॉ एस.एन. चौधरी, राजकुमार जायसवाल, सौरभ कुमार आदि ने सहयोग किया।