बड़कागांव। बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र में बढ़ती गर्मी में लोगों को पेयजल की दिक्कत ना हो इसे देखते हुए विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा प्रत्येक पंचायत में नया चापाकल लगाने, खराब पड़े चापाकल की मरम्मत एवं जल मीनारों का सुचारू रूप से संचालन हो सके इस संदर्भ में कार्य किया जा रहा है|
विधायक अंबा प्रसाद द्वारा खुद गांव-गांव निरीक्षण कर खराब पड़े चापाकल की मरम्मत तथा नया चापाकल लगवाने का का कार्य कर रही है| शनिवार को बड़कागांव के चेपा कला गांव के सामुदायिक भवन के समक्ष ग्रामीणों के राय से चापाकल के बोरिंग के कार्य की शुरुआत की गई। ग्रामीणों की मौजूदगी में पानी की समस्या को ध्यान में रखते हुए बोरिंग करवाया जा रहा है|
मौके पर विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि “पूरे क्षेत्र में गर्मी शुरू होते ही जलस्तर काफी नीचे चला जाता है, कारणवश ग्रामीणों के सामने पेयजल की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में लोगों को स्वच्छ जल उपलब्ध हो ऐसा सुनिश्चित करना अति आवश्यक है| कई बार काफी जरूरतमंद लोगों के निवास स्थान के आसपास चापाकल नहीं रहने की वजह से काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है इसलिए मैं खुद स्थल निरीक्षण करते हुए मौजूद ग्रामीणों से राय लेकर ही बोरिंग करवाने का कार्य कर रही हूं। पहले से मौजूद चापाकल जो किसी कारणवश खराब पड़े हैं उनको भी बनवाया जा रहा है ताकि किसी भी हालत में ग्रामीणों को इस महामारी के बीच पानी की समस्या से जूझना ना पड़े|”