हजारीबाग। कोविड-19 महामारी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए गंभीर रूप से संक्रमितों के उपचार में कृत्रिम आक्सीजन की आपूर्ति को लेकर प्रयुक्त आधुनिक मेडिकल उपकरण हाई फ्लो नेजल कैनुला त्रिवेणी सैनिक माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड की ओर से राज्य सरकार को उपलब्ध कराई गई। त्रिवेणी कंपनी का प्रतिनिधिमंडल ने हजारीबाग उपायुक्त आदित्य कुमार आनन्द को कार्यालय में एचएफएनसी की 30 युनिट की पहली खेप उपलब्ध कराई। कोरोना संक्रमितों को ऑक्सीजन आपूर्ति में मेडिकल उपकरण के रूप में एचएफएनसी की उपयोगिता को देखते हुए त्रिवेणी कंपनी ने काॅरपोरेट सोशल रेस्पाॅसबिलिटी के तहत 100 अदद एचएफएनसी आपूर्ति करने का निर्णय लिया है।
उपायुक्त ने कंपनी को धन्यवाद देते हुए बताया कि गंभीर रूप से कोरोना संक्रमितों के उपचार में एचएफएनसी काफी उपयोगी साबित होगा। इसका फायदा पूरे राज्य में महामारी से संक्रमितों के इलाज में किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि शेष 70 एचएफएनसी की अगली खेप जल्द ही कंपनी की ओर से सरकार को उपलब्ध कराई जायेगी।
क्या है एचएफएनसी
इस हाई फ्लो नेजल कैनुला एचएफएनसी आधुनिक चिकित्सा उपकरण का उपयोग गंभीर रूप से ग्रसित मरीजों को सुरक्षा एवं जीवन रक्षक प्रणाली के लिए किया जाता है। इसे नासिका छिद्र से निरंतर प्रारंभिक श्वसन सहायता दी जाती है। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी, सदर विद्या भूषण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, बरही डॉ कुमार ताराचंद मौजूद थे। कोविड-19 के संक्रमित व्यक्तियों के उपचार के लिए कंपनी के चेयरमैन प्रभाकरण, ईडी कार्तिकेयन एवं वाईस प्रेसिडेन्ट सत्यप्रकाश, त्रिवेणी सैनिक माइनिंग कंपनी लिमिटेड के एमडी हिम्मत सिंह बेदला प्रयास काफी सराहनीय रहा।