खूँटी। जिले में बारीश के कारण कई घरों को नुकसान पहुँचा है। जिसमें दो घर पूरी तरह धँस जाने से दोनों परिवार के लोग बेघर हो गए। वहीं, रात को अचानक घर के धँसने से सोते हुए परिवार बाल बाल बच गया। यह एक तो दतिया वार्ड के लकवाग्रस्त रुकमनी देवी का घर के धँस जाने से माँ बेटी आज बेघर हो गई है। वहीं बिरहू गाँव के फिरण कांशी का खपरैल घर कल शाम लगातार बारिश के कारण पूरा मकान ही गिर गया। हांलांकि किरण कांसी के परिवार को रहने के लिए आवास है। इससे सामानों की क्षति हुई लेकिन कोई व्यक्ति घर के अंदर नहीं रहने से दुर्घटना होने से बाल बाल बच गए।
दतिया के गरीब परिवार में लकवाग्रस्त वृद्धा शरीर से लाचार और उसकी विधवा बेटी साथ रहते हैं। इनके जीने का आधार बेटी ही है। जो अपने ससुराल को छोड़कर माँ की सेवा में लगी हुई रहती है। इनके घर धँसने की खबर मिलते ही वार्ड पार्षद सोनामती देवी उस परिवार की स्थिति जानने पीड़ित परिवार के घर पहुँची। और स्थिति देख मर्माहत हो गई। इसकी व्यवस्था करने की सूचना कार्यपालक पदाधिकारी को बतायी। साथ ही, उसके परिवार का भरण पोषण के लिए अनाज और तत्काल रहने की व्यवस्था हो गई है।