खूँटी। अमृत महोत्सव के तहत डीएवी रोड स्थित एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट्स नगर पंचायत के सीटी मैनेजर की अगुवाई में छात्र छात्राओं के बीच “कबाड़ से जुगाड़” थीम के आधार पर लेखन सह पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पंचायत के सिटी मैनेजर सुपरवाइजर एवं इंस्टिट्यूट के निदेशक प्रकाश टूटी के उपस्थिति में संपन्न कराया जा रहा है।
इधर, दतिया स्थित जेएमडी के प्रांगण में बच्चों का सर्वांगीण विकास के दृष्टिकोण से परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिस परिचर्चा में कक्षा छठी से लेकर के आठवीं तक के छात्र शामिल हुए । कार्यक्रम का लाभ और जनजागरण के दृष्टिकोण से उनके अभिभावक भी शामिल हुए। परिचर्चा के साथ ही प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया था। परिणाम भी घोषित किया गया परिचर्चा में संस्थान के बादल कुमार द्वारा बताया गया कि बच्चों को ऑनलाइन गेम से कैसे बचाएँ ऑनलाइन गेम किस प्रकार बच्चों के मानसिक विकास पर प्रभाव डाल रहा है। इसकी आदत को कैसे छुड़ाया जाए परिचर्चा में अभिभावकों के द्वारा प्रश्न भी पूछे गए जिसका मनोवैज्ञानिक तरीके से जवाब दिया गया।