बरकट्ठा| बेड़ोकला पंचायत में वैक्सीनेशन सेंटर दूर जगह पर बनाये जाने के वजह से अभी तक मात्र 15-20 लोग ही कोविड-19 का वैक्सीन ले पाए है| ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में वैक्सीन सेंटर स्वास्थ्य उपकेंद्र बेड़ोकला में थी जहां ग्रामीणों को आने जाने में बहुत आसानी होती थी|
लेकिन इस बार वैक्सीन सेंटर बेडोकला हाई स्कूल केंपस के उप स्वास्थ्य केन्द्र में बनाया गया है जो गावं से काफी दूरी पर है| ज्यादा दूरी के कारण ग्रामीण वैक्सीन लेने में असमर्थ है|
इस बात पर समाजसेवी भाजपा महामंत्री रविंद्र शर्मा ने पुनः वैक्सीन सेंटर को पुराने जगह पर शिफ्ट करने की मांग की है|