हजारीबाग| पूरे भारतवर्ष के जैन समाज और विदेश में रहने वाले जैन धर्मावलंबी ने भी निर्मल जैन सेठी के निधन पर दुख प्रकट किया है जैसा कि मालूम हो कि निर्मल जैन सेठी लगातार 40 वर्षों से दिगंबर जैन राष्ट्रीय महासभा के अध्यक्ष थे उन्होंने अपना सर्वस्य जीवन जैन धर्म की प्रभावना, तीर्थों की रक्षा में लगा दिया था। भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा ने अध्यक्ष के रूप में जैन समाज को संगठित करके एक नया रूप और नई दिशा दी है।
मीडिया प्रभारी विजय लुहाड़िया ने बताया की वे हमेशा समाज को जोड़ने का ही प्रयास करते थे। इनके कार्यकाल में बहुत सारे तीर्थों का विकास हुआ| इन्होंने विद्यार्थियों को भी स्कॉलरशिप आदि दे कर के उनके भविष्य का भी उज्जवल निर्माण किया|
दिगंबर जैन समाज के अध्यक्ष धीरेंद्र सेठी, महामंत्री पवन अजमेरा,उपाध्यक्ष अरुण बोहरा,कोषाध्यक्ष सुशील पाटनी, मीडिया प्रभारी विजय लुहाडिया,पूर्व अध्यक्ष राज कुमार अजमेरा,पूर्व अध्यक्ष प्रताप छाबड़ा,पूर्व महामंत्री भागचंद लुहाडिया, रंजन सेठी,सुरेश विनायका,धर्म काला,सुनील अजमेरा, सुबोध सेठी,निर्मल गंगवाल,सुनील लुहाड़िया, पूर्व अध्यक्षा आशा विनायका,अध्यक्षा पुष्पा अजमेरा,मंत्राणि सुशीला सेठी,संतोष अजमेरा व समाज के सभी पदाधिकारीगण ने दुख प्रकट किया और यह कहा कि पूरे जैन समाज के लिए यह अपूरणीय क्षति है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है।