गिरिडीह। दिल्ली पुलिस को शुक्रवार को जमुआ थाना क्षेत्र पोबी बरवाडीह में एक बड़ी सफलता मिली है। इस सबंध में दिल्ली पुलिस के डीएसपी अशोक कुमार ने जमुआ में प्रेस कॉफ्रेंस कर बताया कि जमुआ थाना क्षेत्र पोबी (बरवाडीह) निवासी अनिल राम दिल्ली में एक ज्वेलर्स व्यापारी के यहां काम करता था। वहां उसने सेठ से इतनी दोस्ती बना ली की एक दिन अनिल राम करोड़ों रूपये के जेवरात चोरी कर अपने गांव भाग आया।
इस संबंध में व्यक्सायी ने दिल्ली थाने में अनिल राम के विरुद्ध मामला दर्ज कराया था । उन्होंने कहा कि 23 फरवरी को सेठ की आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की योजना बनायी गयी एवं विगत 25 फरवरी को अनिल राम की घर पर छापामारी कर उसे गिरफ्तार कर मामले जांच शुरू किया गया, जहां पूछताछ में आरोपी ने जेवरात की चोरी करने की बात स्वीकार की ।
दिल्ली पुलिस ने बताया कि सभी जेवरात को आरोपी की मां एवं पिता के पास रखे जाने की बात का खुलासा किया। जब उनकी मां एवं पिता को गिरफ्तार करने की योजना बनाया तो मां-बाप घर में ताला लगाकर फरार हो गये। अनिल राम को कई दिन तक अपने हिरासत में रखकर गहन पूछताछ किया गया । इस बीच 10 मार्च को आरोपी के पिता किशोरी राम को बरवाडीह से गिरफ्तार किया गया । इनके निशानदेही पर पांच गोल्ड रिंग बरामद किया गया।
फिर उनसे पूछताछ किया तो उन्होंने स्वीकार किया सभी गोल्ड मेरी पत्नी प्रमिला देवी के पास है, जो मेरे ससुराल चुंगलो में है।
पुलिस चुंगलो पहुंचकर मामले तहकीकात करने लगे। इसके बाद कोडरमा डोमचांच बरवाडीह आदि गांव में छापामारी अभियान चलाया गया, मगर पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया । अभियुक्त को गिरफ्तार करने में जमुआ थाना आये तो जमुआ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार दास ,पुलिस निरीक्षक नवीन कुमार सिंह का पूरा सहयोग मिला। इस क्रम में शुक्रवार को 25 लाख रुपये का सोने का जेवरात के साथ आरोपी की मां प्रमिला देवी को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से तीन सोने का चेन, 122 अंगूठी बरामद किया गया । उन्होंने कहा कि अभी भी एक किलो गोल्ड बरामद नहीं हो पाया है। गोल्ड किसके पास है इसकी तलाश क जा रही है। प्रमिला देवी के दोनों भाई को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने के लिए छापामारी अभियान चला रही है।