नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं घर से बाहर जाते वक्त होने वाली अजीब सी घटनाएं आपके कार्य पर कितना प्रभाव डालती हैं. आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं.
- घर से निकलते ही अगर छींक आए तो इसको अशुभ समझा जाता है. पर ये हमेशा अशुभ हो ये कोई आवश्यक नहीं है.
- दो या दो से ज्यादा छींक आए तो समझना चाहिए कि शुभ होने वाला है, काम बन जाएगा.
- एक छींक शुभ नहीं होती है. ऐसा होने पर काम बिगड़ सकता है. अगर छींक का संकेत अच्छा नहीं है तो वापस जाकर दो मिनट बाद घर से निकलें.
- घर से निकलते समय दिखने वाली वस्तुएं आपके कार्य का परिणाम बता सकती हैं.
- अगर पान का पत्ता, मछली, हाथी या कोई अर्थी दिखे तो यह शुभ संकेत है.
- अगर घर से निकलते समय दूध, खाली बर्तन या कूड़ा दिखे तो यह असफलता का सूचक है.
- अगर घर से निकलते समय फूल या फूल माला दिखे तो आपके साथ कोई मांगलिक कार्य होने वाला है.
- अगर घर से निकलने पर कोई ऐसी वस्तु दिखे जो अशुभ संकेत दे तो तुरंत अपने इष्ट का नाम लीजिए या शिव-शिव कहिए.
- यदि आपको जाते हुये रास्ते में धन गिरा हुआ मिले तो इसके विशेष अर्थ होते हैं.
- यदि आपको रास्ते में सिक्का गिरा हुआ मिले तो समझ लीजिए कि आपका काम होने में अभी देर है.
- यदि आपको रास्ते में धन नोट के रूप में मिले तो समझिए कि आपका रुका हुआ काम होने वाला है.
- यदि आपको सिक्का और नोट दोनों मिले तो समझिये आपका काम किसी के सहयोग से हो जाएगा.
- यदि रास्ते में मिलने वाले धन का संकेत शुभ न हो तो मिले हुए धन को तुरंत मंदिर में या किसी गरीब को दान करना चाहिए.
- घर से निकलते ही अगर आपका पैर कीचड या गोबर में पड़ जाए तो समझिये कि आप किसी समस्या में पड़ने वाले हैं.
- अगर घर से निकलते ही कोई भिखारी सामने आ जाए तो भिक्षा जरूर दीजिए और समझिए कि आपका कर्ज समाप्त होने वाला है.
- अगर घर से निकलने के बाद आप देखें कि आप अपनी कलम या रुमाल भूल गए हैं तो समझिये कि आज ऑफिस में वाद विवाद की नौबत आ सकती है.
- अगर घटने वाली अजीब घटना का संकेत शुभ न हो तो कहीं पर रूककर थोड़ी सी मिठाई खाएं और पानी पिएं.