नई दिल्ली। MT8788 प्रोसेसर से लैस JioBook को गीकबेंच पर देखा गया है। यह जानकारी एक रिपोर्ट में सामने आई है। इस लिस्टिंग से जानकारी मिलती है कि लैपटॉप में 2GB रैम और एंड्रॉयड 11 OS मौजूद है। पहले इस लैपटॉप को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर तीन अलग-अलग मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया था। इस डिवाइस के पहले जो स्पेसिफिकेशंस सामने आए थे, जिनसे यह पता चला था कि रिलायंस जियो के इस लैपटॉप में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और Snapdragon X12 4G मॉडेम मिलेगा।
एक रिपोर्ट के अनुसार, JioBook को गीकबेंच पर मॉडल नंबर NB1112MM के साथ स्पॉट किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, इसमें 2GB रैम के साथ MediaTek MT8788 प्रोसेसर दिया गया है। लिस्टिंग के मुताबिक ये एंड्रॉयड 11 पर चलेगा। एक पुराने लीक से ये पता चला था कि ये लैपटॉप एंड्रॉयड बेस्ड कस्टम JioOS पर चलेगा। इससे पहले NB1112MM मॉडल नंबर वाले JioBook को NB1118QMW और NB1148QMW मॉडल नंबर के साथ BIS लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया था। इससे माना जा रहा है कि जियोबुक लैपटॉप को तीन अलग-अलग वेरिएंट्स में लॉन्च किया जा सकता है।
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो XDADevelopers के हवाले से पहले ये जानकारी मिली थी कि जियो लैपटॉप में HD (1,366×768 पिक्सल) डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, Snapdragon X12 4G मॉडेम, 4GB LPDDR4x रैम, 64GB तक eMMC स्टोरेज, मिनी HDMI कनेक्टर, डुअल बैंड WiFi और ब्लूटूथ मिलेगा। कहा ये भी जा रहा है कि JioBook लैपटॉप में JioStore, JioMeet, JioPages, Microsoft Teams, Microsoft Edge और Office जैसे ऐप्स प्रीलोडेड ही मिलेंगे।