नई दिल्ली। बिना खरीदे कर के मालिक बन सकते हैं। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सूजुकी यह मौका दे रही है। कंपनी ने इसके लिए मारुति सूजुकी सबस्क्राइब नाम से एक प्रोग्राम शुरू किया है। कंपनी ने हैदराबाद और पुणे में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर चलाने के लिए माइल्स ऑटोमोटिव टेक्नोलॉजीज के साथ करार किया है।
सबस्क्राइब प्रोग्राम में आप कार को खरीदे बिना इसका मालिक बनने का आनंद उठा सकते हैं। आप नई स्विफ्ट, डिजायर, विटारा ब्रेजा, अर्टिगा, बलेनेा, सियाज और एक्सएल6 को 12 महीने, 18 महीने, 24 महीने, 30 महीने, 36 महीने, 42 महीने और 48 महीने के लिए सबस्क्राइब कर सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ताओं को पुणे में स्विफ्ट एलएक्सआई के लिए हर महीने 17,600 रुपये का सबस्क्रिप्शन चार्ज देना होगा। हैदराबाद में यह राशि 18,350 रुपये है। इसमें सभी टैक्स शामिल हैं और कोई डाउन पेमेंट नहीं है। सबस्क्रिप्शन की अवधि पूरी होने पर कस्टमर बायबैक ऑप्शन सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
पर्सनल वीकल पर जोर
इसकी घोषणा करते हुए मारुति सूजुकी इंडिया के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एंड सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि बदलते बिजनस डायनेमिक्स में कई कस्टमर पब्लिक ट्रांसपोर्ट से पर्सनल वीकल में शिफ्ट करना चाहते हैं। वे ऐसा समाधान चाहते हैं जिससे उनकी जेब पर ज्यादा बोझ न पड़े। हमें उम्मीद है कि इस प्रोग्राम से कई लोग इससे जुड़ेंगे। खासकर यह युवाओं को बहुत पसंद आएगा जो एक साल में ही कार बदलना चाहते हैं।
क्या-क्या सुविधा मिलेगी
इस मौके पर माइल्स की फाउंडर और सीईओ साक्षी विज ने कहा कि मारुति सूजुकी भारतीय बाजार की अगुआ रही है और हम कंपनी के साथ पार्टनरशिप से उत्साहित हैं। इसमें कस्टमर को जीरो डाउन पेमेंट, कंप्लीट कार मेंटनेंस, इंश्योरेंस और चौबीस घंटे रोडसाइड सपोर्ट की सुविधा है। साथ ही रीसेल का भी कोई झंझट नहीं है। मारुति सूजुकी के डीलर चैनल के जरिए माइल्स कार की मरम्मत, इंश्योरेंस कवरेज और रोडसाइड असिस्टेंस का ख्याल रखेगी।