खबर आ रही है कि नीरज पांडे अपनी अगली फिल्म राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पर बना रहे हैं और इसमें अक्षय कुमार मुख्य किरदार निभाएंगे।
इन दिनों अक्षय कुमार सफलता के रथ पर सवार हैं और एक बाद एक अपनी फिल्में अनाउंस कर रहे हैं। उनके खाते में पहले से ही ‘सूर्यवंशी’, ‘लक्ष्मी बम’, ‘गुड न्यूज’, ‘बच्चन पांडे’ और ‘हाउसफुल 4’ जैसी फिल्में हैं और एक अन्य फिल्म ‘मिशन मंगल’ इस स्वंत्रता दिवस पर रिलीज होने वाली है। अब खबर आ रही है कि उनके पास नीरज पांडे की भी एक फिल्म है, जिसमें वह देश के वर्तमान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का किरदार निभाएंगे।
मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के अनुसार, नीरज पांडे की फिल्म की कहानी अजीत डोभाल के करियर के इर्द-गिर्द होगी। स्क्रिप्ट पर काम शुरू हो चुका है और रिसर्च चल रही है। हालांकि शूटिंग शुरू होने में अभी वक्त लगेगा। एक सोर्स के मुताबिक, नीरज पांडे सबसे पहले अजय देवगन के साथ फिल्म ‘चाणक्य’ पूरी करेंगे, जिसकी घोषणा उन्होंने कुछ महीने पहले की थी। अक्षय को भी अपने कुछ प्रॉजेक्ट्स पूरे करने हैं। इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा करने से पहले टीम स्क्रिप्ट को फाइनल करके लॉक करना चाहती है।
इस फिल्म से पहले अक्षय कुमार और नीरज पांडे की जोड़ी ‘स्पेशल 26’ और ‘बेबी’ और ‘रुस्तम’ जैसी हिट फिल्में दीं। नीरज पांडे ने ‘रुस्तम’ को प्रड्यूस किया था। बता दें कि परेश रावल ने विकी कौशल स्टारर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ में अजीत डोभाल से प्रेरित किरदार निभाया था। वहीं बात करें अक्षय की आने वाली फिल्म ‘मिशन मंगल’ की, तो यह 15 अगस्त को रिलीज होगी। इस मल्टी-स्टारर फिल्म में अक्षय के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, विद्या बालन, कीर्ति कुल्हारी, तापसी पन्नू और अन्य कलाकार नजर आएंगे। फिल्म में भारत के मंगलयान की कहानी बतायी जाएगी और इसमें अक्षय इसरो के एक सीनियर साइंटिस्ट के रोल में हैं।